लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर गांव में 7 फरवरी से श्रीमदभगवत महापुराण कथा का आयोजन शुरू होगा। सात फरवरी से शुरू होकर यह आयोजन 13 फरवरी तक चलेगा। बुधवार सुबह 8:30 बजे गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शरुआत होगी तथा 8 बजकर 48 मिनट पर कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर कथा स्थल पर पहुंचेंगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से पुराण कथा माहात्मय का शुभारंभ होगा।
इस कथा में पंडित राजेंद्र शर्मा (द्रंग) भक्तों को प्रवचन देंगे। बुधवार से शुरू होने वाले इस साप्ताहिक आयोजन में दोपहर 1 से 4 बजे तक कथा होगी। इसके अलावा 13 फरवरी को कथा का समापन होगा। जिसमे सुबह 11 बजे कथा हवन एवं पूरी आहुति डाली जाएगी तथा उसके बाद दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
इस महापुराण कथा का आयोजन ऊटपुर गांव निवासी सेवानिवृत कमांडेंट ज्योतिप्रकाश राणा द्वारा अपने घर में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया की इसके लिए पाण्डाल को पूरी तरह सजाया गया है। इस महापुराण कथा के दौरान हर रोज महाआरती का भी आयोजन होगा और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरण किया जाएगा। ज्योतिप्रकाश राणा ने समस्त लडभड़ोल क्षेत्रवासियों तथा ग्राम पंचायत ऊटपुर के निवासियों एवं भक्जनों को इस श्रीमद भगवत महापुराण कथा में भाग लेने के लिए सदर आमंत्रित किया है।
Post a Comment Using Facebook