लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के ज्योति पब्लिक हाई स्कूल लांगणा में वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया। इस समारोह में भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरआत में स्कूली छात्राओं द्वारा मुख्यतिथि तथा उनके साथ आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को वेज़ पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। उसके बाद प्रधानाचार्य महोदय बालम राम सकलानी द्वारा मुख्यतिथि को टोपी और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले स्कूली छात्राओं ने वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके बाद मां सरस्वती की वंदना तथा छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया गया।
इसके बाद प्रधानाचार्य बालम राम सकलानी ने मुख्यतिथि और समस्त जनता के बीच स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट रखी जिसमें उन्होंने स्कूल में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बताया और साथ में स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं के इस योग के कारण स्कूल के छात्र छात्राओं के हर जगह बनाने के बारे में भी बताया गया।
प्रधानचार्य ने बताया गया कि हमारी स्कूल की टीम एक सामाजिक कार्य के कार्यकर्ता के रूप में भी कार्य करती है तथा हर साल उनके स्कूल 10 से 15 गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। उन्होंने बताया की हर वर्ष स्कूल में बच्चों के लिए दो या तीन दिन के टूर में भी घुमाया जाता है। उसके बाद मुख्यतिथि द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्रों को इनाम बांटे।
कार्यक्रम में शामिल हुए पंकज जम्वाल
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे
Post a Comment Using Facebook