लडभड़ोल : आजकल इस दुनिया में इंसानियत की ऐसी मिसालें कम ही देखने को मिलती है जब कोई व्यक्ति या संस्था लगातार गरीबों की सहायता के लिए काम करें। लेकिन लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा चलाये जा रहे हिम युवा जन कल्याण संगठन ने एक नहीं कई बार ऐसी मिशालें पेश की है जो वाकई कबिल-ए-तारीफ है। लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा गरीबों की सहायता करने की इस अनोखी पहल की लडभड़ोल क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।
आज की हमारी कहानी भी इस संगठन द्वारा पेश की गई एक और मिशाल को उजागर करने वाली है। दरअसल इस संगठन द्वारा लडभड़ोल तहसील की त्रेम्बली पंचायत के घरभेड गांव में एक बेहद गरीब परिवार को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इस परिवार के मुखिया मोतीराम का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। वह सिर्फ 38 वर्ष के थे। मोतीराम अपने पीछे अपनी पत्नी, 3 बच्चे तथा अपनी मां को छोड़ गए है। परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब थी की उनके अंतिम संस्कार ही रस्में पूरी करना भी मुश्किल हो गया था।
मोतीराम की पत्नी सुनीता देवी ने इस संगठन को पत्र लिखकर अपनी आर्थिक हालत के बारे में अवगत करवाया था। सुनीता देवी ने पत्र के माध्यम से हिम युवा जन कल्याण संगठन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई थी ताकि मृतक की अंतिम संस्कार की सभी रस्में तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ सहायता हो सके।
पीड़ित परिवार का पत्र मिलते ही संगठन के प्रधान सतबीर ठाकुर तथा सदस्य सतीश ठाकुर ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर सुनीता देवी को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी। सुनीता देवी ने समस्त गांव तथा पंचायत की तरफ से हिम युवा संगठन टीम का धन्यवाद किया। पंचायत बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने भी इस संगठन का हार्दिक धन्यवाद किया।
Post a Comment Using Facebook