22 October 2015

भारती ज्ञान पीठ मे मनाया गया स्टूडेंट कार्निवाल, शामिल हुए लडभड़ोल के यह सितारे

लडभड़ोल : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल मे स्टूडेंट कार्निवाल की धूम रही l स्कूल मे जहा इस कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम को पेश कर अभिवावकों का मन मोह लिया वही बच्चों ने अपनी कुकिंग स्किल का लोहा भी मनवाया l


भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल ने अपने इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तोर पर लड़ भड़ोल क्षेत्र के प्रतिभावान नोजवानों - लेफ्टिनेंट अभिलाष शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रशांत ठाकुर, व डा० रोहित शर्मा को आमंत्रित किया था जिन्होंने अपनी प्रतिभा व मेहनत से क्षेत्र का नाम रोशन किया हे l स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा के अनुसार ये तीनों प्रतिभाये इस क्षेत्र के युवाओं व बच्चों के लिए रोल मोडल हैं l ये तीनों ही नोजवान साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुचे हैं l


इस स्टूडेंट कार्निवाल में बच्चों ने जो कार्यक्रम पेश किया उसे देख अभिवावक गदगद हो गये l पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ, थीम पर आधारित फस्ट क्लास के बच्चों के नृत्य ने सब को भाबुक किया और पेड़ों का महत्त्व समझया l नर्सरी व यू.के.जी कक्षा के बच्चों ने सजन रेडिओ व सुनो गणपति बाप्पा पर खूब तालियाँ बटोरी l इसके साथ स्कूल के बड़े बच्चों ने बाहूबलि पर डांस मे विभिन स्टंट कर सब को चकित कर दिया l पहाड़ी नाटी ,पुजाबी भंगड़ा , गिद्दा ,ज़ुम्ब्बा ,और अनेकता मे एकता पर किया गया माइम एक्ट सब को खूब पसंद आये l


इसके साथ ही अभिवावकों ने बच्चों के द्वारा अपने हाथों से तेयार किये विभिन व्यंजनों का भी खूब आनंद लिया l गोल गप्पे , चना चाट, गुलाब जामुन, भेल पूरी , गाजर का हलवा , ब्रेड पकोड़ा आदि के अभिवावकों व अन्य मेहमानों ने खूब चटकारे लिए l इसके साथ ही सल्फी कार्नर, कैंडल गेम, एरो गेम, का भी बच्चों व बड़ो ने आनंद लिया l स्कूल ने इस अवसर पर दसवीं मे मेरिट मे रहे अपने 6 छात्रों, व इस वर्ष जवाहर नवोदय पंडोह के लिए चयनित हुए छात्रों,व अन्य स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया l इसके साथ स्कूल मे अभिवावकों केलिए चीयर गेम का भी आयोजन किया गया जिस मे ग्रैंड मदर राउंड, मदर राउंड, ग्रैंड फादर राउंड, व फादर राउंड खेला गया और विजेताओं को इनाम बांटे गये l


इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक जितेन शर्मा ने तीनों मुख्या अथितियो को सम्मानित किया l लेफ्टिनेंट अभिलाष शर्मा ने जहाँ अभिवावकों को अपने बच्चों के साथ समय बताने और उन्हें समझने की बात कही, लेफ्टिनेंट प्रशांत ठाकुर ने अभिवावकों से कहा की वे अपने बच्चों को आतम निर्भर बनाये वहीँ डा० रोहित शर्मा ने बेटी पढाओ और बेटी बचाओ की बात कही l इस मोके पर मुख्या अथितियो के अभिभावक भी उपस्थित रहे जिन्हें भी स्कूल प्रबन्धन द्वारा सम्मानित किया गया l जिला परिषद् संजीव शर्मा भी इस मोके पर उपस्थित रहे l स्कूल प्रबन्धन ने सभी अभिवावकों व उपस्थित गणमान्य मेहमानों का विशेष तोर पर धन्यावाद किया।


स्कूल प्रबंधक जितेन शर्मा ने तीनों मुख्या अथितियो को सम्मानित करते हुए l
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल के बच्चे




loading...
Post a Comment Using Facebook