22 October 2015

जोगिंद्रनगर में पिछले 4 घंटों से मतगणना रुकी, प्रकाश राणा की जीत तय, एलान होना बाकी

जोगिंदरनगर : जोगिंदरनगर विधानसभा में प्रकाश राणा और गुलाब सिंह के बीच मुकाबला एक तरफा हो गया है। फिलहाल मतगणना पिछले 4 घंटों से रुकी हुई है। बताया जा रहा है की बिजली तथा सर्वर में दिक्क्तों के कारण मतगणना रोकी गयी थी लेकिन अब यह दुबारा शुरू हो गयी है। फ़िलहाल प्रकाश राणा ने लगभग 9000 हजार वोटों की बढ़त बनाई हुई है। प्रकाश राणा को अभी तक कुल 27887 वोट प्राप्र्त हुए है जबकि गुलाब सिंह 18731 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे है।


जानकारी के अनुसार अभी लगभग 6000 हजार वोट बाकी है जिनकी मतगणना नहीं हो पायी है। प्रकाश राणा की बढ़त को देखते हुए जीत निश्चित लग रही है लेकिन अभी तक इसका औपचारिक एलान पूरे मतों को गिनती के बाद ही लग पायेगा। मतगणना शुरू होने में कुछ समय लग सकता है।


बताया जा रहा है की ठाकुर गुलाब सिंह दोपहर में ही जोगिंदरनगर से अपने घर लौट चुके है। तो वहीं जीवन लाल ठाकुर भी वापिस लोट चुके है। अंतिम नतीजे आने के बाद लडभड़ोल.कॉम पुरे विस्तार के साथ अपडेट रिलीज़ करेगा। बने रहे लडभड़ोल.कॉम के साथ





loading...
Post a Comment Using Facebook