22 October 2015

एक तरफ लडभड़ोल क्षेत्र में रेबीज़ से कई पशुओ की मौतें, दूसरी तरफ ऐसी जानलेवा लापरवाही

लडभड़ोल : लडभड़ोल से हमारे पास आये दिन ऐसी-ऐसी घटनायें सामने आती है जिन्हे सुनकर हमे लडभड़ोल की हालत पर तरस आता है। ऐसी नकारात्मक खबरों के माध्यम से हमारा उदेश्य लडभड़ोल क्षेत्र की साख गिराना नहीं है बल्कि हम चाहते है की स्थानीय प्रशासन लोगों को आ रही इन परेशानियों को समझे और इन्हे तुरंत दूर करे लेकिन फ़िलहाल ऐसा तो कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है।


लडभड़ोल में रिकॉर्ड हुई वीडियो
ताजा मामले में एक ऐसी वीडियो हमारे हाथ लगी है जो सीधे तौर पर लडभड़ोल बाजार आने वाले कई लोगों तथा स्थानीय दुकानदारों के स्वास्थ्य से जुडी है। यह एक ऐसी वीडियो है जिसमे ऐसी तो कोई नई बात नहीं है लेकिन वर्तमान हालातों को मध्यनज़र रखा जाये तो यह मामूली से घटना किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।

बाजार में लगे नल से पानी पी रही गाय
दरअसल हमारे एक पाठक ने लडभड़ोल के बाजार के पास स्थित पानी के नल के पास यह वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड की है जिसमे एक गाय नल से पानी पीते हुए नज़र आ रही है। यह वही नल है जहां से लडभड़ोल के कई दुकानदार सुबह पानी भरते है तथा बाजार आने वाले कई लोग दिन भर यहीं से पानी पीते है। कई लोगों के लिए गाय का इस तरह पानी पीना कोई बड़ी बात नहीं होगी लेकिन हम आपको बता दे की यह जानलेवा हो सकता है।


रेबीज़ से हो चुकी है कई मौतें
दरअसल आजकल लडभड़ोल क्षेत्र में रेबीज़ नामक बीमारी ने बुरी तरह से पैर पसारे हुए है। जानवरों में पायी जाने वाली इस बीमारी के कारण पीछे 2 महीनों में लडभड़ोल क्षेत्र के अलग-अलग गाँव में 10 से 15 पशुओं की मौत हो चुकी है। ग्वाला, रथैर, ऊटपुर सहित कई गावों में लोगों के दुधारू पशु इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके है। इसके वाला कई आवारा कुत्ते भी इस बीमारी की चपेट में आकर मौत के मुँह में समा चुके है।

पशु चिकित्स्क ने बताई चौकानें वाली बात
इस बीमारी के बारे में जब हमने पशु चिकित्स्क से बात की तो उन्होंने हमे चौंकाने वाली बात बताई।लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए पशु चिकित्स्क वरुण राणा ने बताया की रेबीज़ नमक यह बीमारी पशुओं के लार से भी फ़ैल सकती है। वरुण ने कहा की यदि पशु रेबीज़ से ग्रस्त हो और इस तरह से सार्वजनिक नलों से पानी पीये तो पशु का लार नल पर लग सकता है तथा उसके बाद उस नल से पानी पीने वाले लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए लोगों को इस तरह के नलों से पानी पीते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जरा से गलती जानलेवा साबित हो सकती है। यदि पशु रेबीज़ से ग्रस्त न हो तो कोई खास असर नहीं होता।


सावधानी बरतें
जन-स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए नल तो लगाया हुआ है लेकिन उचित घेराबंदी न होने के कारण यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लडभड़ोल.कॉम अपने पाठकों से अपील करता है इस तरह के नलों का उपयोग सावधानी से करें। खासकर आजकल के समय में जब आये दिन लडभड़ोल क्षेत्र किसी न किसी गांव से रेबीज़ से हुई पशुओं की मौत की ख्रबरे आती रहती है।


देखें वीडियो :





loading...
Post a Comment Using Facebook