लडभड़ोल : जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के प्रत्याशी कुशाल भारद्वाज ने अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने खद्दर, तुलाह, लांगणा, नेरी तथा समोण में नुक्कड़ सभाएं की। इन सभाओं में भाग लेने के बाद कुशाल भारद्वाज ने दावा किया की उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।
काम के आधार पर बांटे वोट
कुशाल भारद्वाज ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की वह पहले भी लडभड़ोल क्षेत्र में जनसभाएं कर चुके है लेकिन उन्होंने कभी भी क्षेत्रवाद के नाम पर वोट नहीं मांगे है। वह अपने काम के आधार पर वोट की अपील करने आए है। उन्होंने कहा की जब लडभड़ोल में कॉलेज नहीं था तो इस दराटी-हथोड़े के लाल झंडे के साथ लगातार संघर्ष किया है। तहसीलदार के लिए भी वह लम्बी लड़ाई लड़ चुके है।
हमेशा जनता के लिए किया है संघर्ष
कुशाल भारद्वाज ने बताया की वह लोगों को सिर्फ यही बताना चाहते है आज तक उन्होंने जनता के लिए संघर्ष किया है और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। वह 12 महीने चौबीसों घंटे जनता के हित की लड़ाई लड़ते हैंl मिड डे मील वर्करों, PWD वर्करों, मनरेगा के लोगों और किसानों को जंगली पशुओं,बंदरों, सूअरों से निजात दिलाने के लिए शिमला विधानसभा के बाहर बहुत बार संघर्ष का चुके है। संघर्ष करते-करते इन कार्यों पर जीत भी हासिल की है।
लोगों से की वोट अपील
उन्होंने बताया की वह अपनी जिंदगी में 37 बार रक्तदान कर चुके है और वह बिना विधायक बने हुए 3600 लोगों को पेंशन लगा चुके है। कुशाल भारद्वाज ने कहा की अगर आप उनके द्वारा कार्यों से संतुष्ट है तो उन्हें वोट देकर सफल बनाये।
Post a Comment Using Facebook