लडभड़ोल : प्रदेश सरकार राज्य के गावों की सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने एवं खस्ताहाल सड़कों को सुधारने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत इसके बिकुल उल्ट है। लडभड़ोल तहसील की तुलाह पंचायत में स्थित मुख्य सड़क को चुल्ला तथा टोन भराड़ी मंदिर से जोड़ने वाली सड़क की हालत तुलाह के पास बदहाल रूप ले चुकी है, लेकिन इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई सुध लेने वाला अब तक सामने नहीं नजर आ रहा है।
तुलाह से चुल्ला सड़क की हालत खस्ता
बैजनाथ-नेरी मार्ग में स्थित तुलाह से मंदिर तथा चुल्ला गांव की तरफ बनाये गए इस लिंक रोड का निर्माण लाडा के तहत कुछ वर्ष पहले करवाया गया था लेकिन अनदेखी के कारण इसका खामियाजा स्थानीय जनता तथा मंदिर जाने वाले बाहर से आये श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। वैसे ही सड़कों की कई सालों तक कोई सुध लेने वाला नहीं होता है। इसके कारण क्षेत्रवासी उखड़ी गड्डों में तब्दील सड़क से परेशान होकर प्रशासन को कोसने के सिवाय कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
दोपहिया वाहन चालक हो रहे घायल
ऊपर दिखाई गयी यह तस्वीर है उसकी लिंक रोड की है, जहां सड़क बदहाल नज़र आ रही है। पिछले कुछ समय में कई दोपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल भी हो चुके है। आए दिन कोई न कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है। वाहनों के बंपर भी गड्ढों में फंसने लगे हैं। लोगों के जान-माल की हिफाजत का दावा करने वाली सरकार को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
ग्रामीणों ने लगाई मरम्मत की गुहार
चुल्ला के ग्रामीणों मेघ सिंह, संजीव कुमार, अरविन्द कुमार, नवीन कुमार, अंकु, पंकु तथा मोहित का कहना है कि बेशक यहां विकास करने के दावे किये जा रहे हों, लेकिन सड़कों की हालत इस प्रकार है कि विकास का कोई भी पैसा सड़कों पर खर्च किया गया नजर नहीं आता। सड़क की हालत इतनी बुरी है कि लोग अक्सर हादसों का शिकार होते हैं। सड़क की हालत तो खस्ता है। ऊपर से सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डे हादसों को न्यौता देते हैं। इसमें वाहन तो दूर की बात है, इधर से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होने प्रशासन से शीघ्र इस सड़क की मरम्मत करने की गुहार लगाई है।
पंचायत प्रधान ने दी सफाई
इस बारे में जब तुलाह पंचायत के प्रधान राज सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा की इस लिंक रोड का निर्माण कुछ वर्ष पहले लाडा के तहत किया गया है। बरसात के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पंचायत प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने इस सड़क की मरम्मत के लिए एक लाख रूपए सेक्शन किये है जो ब्लॉक कार्यालय में पहुंच गए है लेकिन आचार-सहिंता के कारण अभी तक पंचायत के खाते में नहीं आये है। पंचायत के पास पैसे आते ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी जिससे लोगों को परेशानी न हो।
देखे तस्वीरें :
सड़क पर बने हुए गड्ढे
दोपहिया वाहनों को होती है मुश्किल
पैदल चलना भी हो गया है मुश्किल
Post a Comment Using Facebook