22 October 2015

सोशल मीडिया पर तारीफें बटोर रहीं मटरू की ये वृद्ध "पहाड़ी" महिला, देखें वीडियो

लडभड़ोल : आगामी विधानसभा में चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर चुके लडभड़ोल के गोलवां निवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाश राणा के जनसम्पर्क अभियान के दौरान एक जनसभा में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मटरू गांव का हो सकता है वीडियो
यह वीडियो कहां का है, इस बारे में तो कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन वृद्ध महिला बार-बार मटरू नामक एक जगह का बार-बार नाम ले रही है सम्भवता यह वीडियो मटरू (चौंतड़ा, जोगिंदरनगर)) या आसपास किसी गांव का प्रतीत होता है।


प्रकाश राणा की जनसभा का है वीडियो
प्रकाश राणा की जनसभा में रिकॉर्ड किये गए इस वीडियो में वृद्ध महिला लोगों के सामने अपनी पंचायत तथा गांव की बदहाली को बयान कर रही है। पहाड़ी भाषा में अपने भाषण के दौरान वृद्ध महिला में कई बार पिछले 40 से विराजमान नेताओं की राजनीति को कटघरे में खड़ा कर रही है।


नेता का उड़ाया मज़ाक
वृद्ध महिला ने कई वाक्यों को लोगों के सामने रखा और हलके फुल्के अंदाज़ में नेताओं का मज़ाक भी उड़ाया। सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल साइट्स पर इस वीडियो ने काफी धमाल मचाया हुआ है।

देखें वीडियो :





loading...
Post a Comment Using Facebook