22 October 2015

लडभड़ोल तहसील के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गयी रंगोली प्रतियोगिताएं

लडभड़ोल : लड़भड़ोल तहसील के कई स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर व लडभड़ोल में यह आयोजन किया गयाl विभिन्न स्कूलों में आयोजित करवाई गयी इन प्रतियोगिता मे स्कूल की सभी कक्षाओं ने भाग लियाl नन्हे बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापकों के साथ मिल कर रंगोली मे रंग भरे l वहीँ बड़े बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ मिल कर रंगों से सुंदर रंगोली को आकार दियाl


हर वर्ष होता है आयोजन
दीपावली के पर्व पर स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है l इसमें कक्षा वार बच्चों को प्रथम, दुतीय , तृतीय इनाम दिए जाते है l इस बार की रंगोली प्रतियोगिता मे बच्चों ने रंगों के साथ फूलों का भी प्रयोग कियाl


बताया महत्व
भारती ज्ञान पीठ स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बताया की रंगोली का भारतीय समाज मे विशेष महत्त्व है l हमारे सभी त्योहारों, उत्सवों, विवाह आदि मे रंगोली बनाई जाती है l ये सुमंगल व शुभ का संकेत होता है l उन्होंने कहा की बच्चों को अपनी संस्कृति से रु –बरु करवाना हर शिक्षक का परम कर्तव्य है l भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल अपना ये कर्त्तव्य बखूबी निभा रहा हे l इस रंगोली प्रतियोगिता मे नोवीं कक्षा ने प्रथम, तीसरी कक्षा ने दुतीय, और सातवीं कक्षा ने तृतीय स्थान हासिल कियाl


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल मेनेजमेंट की तरफ से सभी स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी गई और उन्हें सुरक्षित दिवाली मानाने की नसीहत व टिप्स भी दिए गये l

देखे फोटो :


GSSS ऊटपुर में रंगोली बनाती हुए छात्राएं
भारती ज्ञानपीठ में रंगोली बनाती हुई छात्राएं
लडभड़ोल स्कूल में रंगोली बनाते हुए छात्र




loading...
Post a Comment Using Facebook