लडभड़ोल : बाल विकास परियोजना चैंतड़ा के सौजन्य से वीरवार को शिक्षा खंड लडभड़ोल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर परिसर में स्कूल प्रधानाचार्य के के ठाकुर की अगुवाई में पोषाहार एवं स्वास्थ्य शिक्षा सम्बधि जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की लगभग 100 से अधिक किशोरियों ने भाग लिया।
बच्चों को बताई स्वच्छ आदतें
शिविर में किशोरियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यवेक्षक सुनील कुमार नड्डा द्वारा की गई। नड्डा ने किशोरियों को बताया कि हमें स्वच्छ आदतों का विकास करना चाहिये तथा संतुलित आहार लेना चाहिये।
अनाज, दालों व हरी सब्जियों का करें प्रयोग
पर्यवेक्षक सुनील कुमार नड्डा ने बताया कि ..
संतुलित आहार के लिये हमें रोजमर्रा के भोजन में मोटे छिलके वाले अनाज, दालों व हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिये, हमें इस तरह का भोजन करना चाहिए जिससे हमें सभी पोषकतत्व संतुलित मात्रा में प्राप्त हो। उन्होने कहा कि खाना बनाते और सब्जियों को काटते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य जगजीत सिंह चैहान, स्कूल स्टाफ सहित स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
See Visual :
उटपुर स्कूल में पोषाहार एवं स्वास्थ्य शिक्षा सम्बधित जागरूक्ता शिविर में भाग लेती किशोरियां
Post a Comment Using Facebook