22 October 2015

कांग्रेस टिकट के दावेदार जीवन ठाकुर का जनसम्पर्क अभियान पहुंचा दिल्ली और चंडीगढ़

लडभड़ोल : हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी संगठन ने अपने प्रत्याशियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फिर भी टिकट के दावेदारों ने टिकट पाने के लिए अपने-अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। जोगिन्दनगर विधानसभा सीट पर टिकट पाने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची लम्बी है इसलिए बेहद दिलचस्प इस सीट पर चुनाव प्रचार भी काफी दिलचस्प चल रहा है।

जोगिंदरनगर से बाहर भी पसीना बहा रहे जीवन ठाकुर
इस समय अन्य पार्टियों के दावेदार जहां जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर गांव-गांव जाकर पसीना बहा रहे है तो वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंदरनगर के अध्यक्ष व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट के मज़बूत दावेदार जीवन ठाकुर अपने जनसम्पर्क अभियान को जोगिंदरगर विधानसभा के बाहर ले गए है। किसी कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए जीवन ठाकुर कार्यक्रम के बाद अपने दो दिनों के दौरे के दौरान दिल्ली व चंडीगढ़ के तूफानी दौरे पर थे।

दिल्ली व चंडीगढ़ का किया तूफानी दौरा
दिल्ली में कई लोगों से मिलने के बाद जीवन ठाकुर सोमवार सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे थे। चंडीगढ़ में स्थित जोगिन्दनगर विधानसभा के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। चंडीगढ़ में उन्होने लडभड़ोल व जोगिन्दनगर क्षेत्र के कई लोगों के साथ एक के बाद एक कई जन सभाएं की और आगामी चुनाव में उन्होंने समर्थन का आह्वान किया। इस अभियान के दौरान तहत उन्होंने सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार सालों से किये कार्यों व नीतियों को लोगो के तक पहुँचाया।

लडभड़ोल क्षेत्र के कई युवाओं के साथ की मुलाकात
इस मुलाकात में जोगिन्दरनगर क्षेत्र की कई पंचायतों व लडभड़ोल के दलेड, सिल्ह, नेरी, लांगना, खुड्डी, त्रेम्बली, तुलाह, बसाही , नेरी के अनेक लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इसी दौरान लोगो ने जीवन जी को भरपूर सहयोग देने का वादा किया और साथ मे आने वाले समय मे जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारने व क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने की भी अपील की।

जीवन ठाकुर ने दिया भरोसा
जीवन ठाकुर ने वहां मौजूद सभी लोगों को विश्वास दिलाया की वह आने वाले समय मे विकास से पिछड़े जोगिन्दनगर विधानसभा क्षेत्र को शीघ्रता से विकास के पथ पर ले जायेंगे। साथ ही सभी लोगों का अपना कीमती समय देने व इतना स्नेह, समर्थन प्रकट करने के लिए ह्रृदय से धन्यवाद किया।






loading...
Post a Comment Using Facebook