लडभड़ोल : पुरे हिमाचल बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नौ माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में प्रधानचार्य के.के ठाकुर की अध्यक्षता में एनएसएस यूनिट ऊटपुर में रूबेला एवं खसरा टीकाकरण किया गया।
शत-प्रतिशत हुआ टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाठशाला में पढ़ने वाले 15 वर्ष तक के छात्रों व छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया और साथ ही 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाये जा रहे स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण एवं कचरा प्रबंधन बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्कूली छात्रों व अध्यापकों द्वारा ऊटपुर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
प्रांगण में हुआ पौधारोपण
अध्यापकों व छात्राओं ने स्कूल के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए तथा वेस्ट पानी को बागवानी में प्रयोग किया गया। इस मौके पर स्कूल शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजेश राणा, वीरेंदर राणा, राकेश कुमार, प्रोमिला, निशा सहित स्कूल के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
See visuals from GSSS Ootpur :
बच्चों को टिका लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-1
बच्चों को टिका लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-2
बच्चों को टिका लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-3
रैली निकालते हुए स्कूल बच्चे-4
रैली निकालते हुए स्कूल बच्चे-5
सफाई करते हुए बच्चे-6
पौधा-रोपण करते हुए-7
Post a Comment Using Facebook