22 October 2015

ऊटपुर पंचायत में खनन की हुई नीलामी का ग्रमीणों ने किया विरोध, नीलामी रद्द करने की मांग

लडभड़ोल : खनन विभाग ने मंडी जिला में खड्डों में खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया में लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत में जिन चिन्हित स्थानों की नीलामी की गयी है उसका ग्रामीणों ने सख्त विरोध किया है। इनमे लडभड़ोल क्षेत्र के तीन चिन्हित स्थानों की नीलामी की गई, जिसमें बिनवा खड्ड व ब्यास नदी के चिन्हित स्थान शामिल हैं।

खनन से पुल को हो सकता है खतरा
ग्रामीणों का कहना है की जो ऊटपुर पंचायत में खनन के लिए जो स्थान चिन्हित किये गए है वहां सांढा गांव में 23 करोड़ रूपए की लागत से पुल बन रहा है। पुल का काम जोर शोर से चल हुआ है। अगर वहां पर खनन होगा तो पुल की नींव कमजोर हो सकती है तथा कभी भी हादसा हो सकता है। वहीं दूसरे स्थान भ्रां गांव पर कुछ साल पहले से एक गाडी योग्य पुल बनाया गया है। अगर वहां पर भी खनन की अनुमति दी गयी तो दूसरे पुल को भी खतरा हो सकता है।

पंचायत से नहीं ली NOC
खनन कारोबारी धड़ल्ले से ट्रेक्टर-ट्रालियों के माध्यम से खनन करते हैं जिससे यह नदियां बरसात के समय अपनी दिशा भी बदल सकती है इन पुलों तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर का भारी भरकम नुकसान हो सकता है। इस नीलामी के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से कोई अनापपति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने कहा की ऊटपुर पंचायत में स्थित इन क्षेत्रों में अगर इस नीलामी को रद्द नहीं किया गया और अवैध खनन जारी रहा तो पुल को गिरने में वक्त नहीं लगेगा। ग्रामीणों ने कहा की हम किसी भी कीमत में खनन की अनुमति नहीं देंगे।

प्रस्ताव डालकर करेंगे विरोध
इस बारे में जब प्रधान ग्राम पंचायत ऊटपुर की प्रधान चंद्रेश कुमारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा की पंचायत की की तरफ से कोई भी अनापपति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। विभाग ने बिना अनापपति प्रमाण पत्र लिए नीलामी कर दी है। आने वाली सात अगस्त को पंचायत में प्रस्ताव डालकर इस नीलामी का विरोध किया जायेगा। किसी भी कीमत में खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ग्राम पंचायत ऊटपुर के उप-प्रधान कल्याण सिंह ने कहा की मुझे इस नीलामी के बारे में कोई पूर्व सुचना नहीं मिली थी। आज सुबह ही समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है की ऊटपुर पंचायत में 3 स्थानों को खनन के लिए चिन्हित किया गया है।

नीलामी रद्द नहीं हुई तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस नीलामी को रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा की अधिकारियों ने इन पुलों की अनदेखी की तो हादसा होना तय है। कई ग्रामीणों ने इस नीलामी को रद्द करने तथा भूवैज्ञानिक विभाग से यहाँ जाँच करने की मांग की है ताकि कोई हादसा न हो।





loading...
Post a Comment Using Facebook