लडभड़ोल तहसील में शनिवार की रात और रविवार को हुई बारिश और हल्की बर्फबारी ने क्षेत्र में एक बार फिर ठण्डक पैदा कर दी है. कई दिनों तक धूप खिलने के कारण मौसम में गर्माहट आ गई थी.
अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही मौसम भी खुशगवार हो गया है. बारिश होने से किसानों को भी राहत मिली है. यह बारिश गेहूं, मटर, आलू आदि फसल के लिए लाभदायक मानी जा रही है. वहीं क्षेत्र में एक बार फिर ठण्ड ने दस्तक दे दी है
22 October 2015
लङभङोल मेँ वर्षा से खेत-खलिहान चहके , स्थानीय गांव वासियो और किसानो ने ली राहत की सांस
loading...
Post a Comment Using Facebook