लडभड़ोल: सिमसा माता मंदिर में 28 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रों के लिए मंदिर व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर माकन गाँव के लोगों ने रास्ते की सफाई का अभियान चलाया। सिमसा माता मंदिर में भक्तों को मंदिर में आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए माकन से सिमसा माता मंदिर तक पैदल रास्ते की साफ सफाई की गयी और क्षतिग्रस्त रास्ते को सुधारा गया।
आपको बता दें कि माकन गाँव की कुल आबादी 200 से ज्यादा है। यह गांव एक ऊंची पहाड़ी पर बसा हुआ है। माकन गांव से सिमसा माता के लिए जाना हो तो चार किलोमीटर पहाड़ियों के घने जंगल से गुजरना पड़ता है। इस लिए सभी गांव वालों ने आपस में बातचीत की और क्षतिग्रस्त रास्ते को बनाने तथा उगी हुई झाड़ियों को काटने का फैसला किया था।
ऊटपुर पंचायत में स्थित पहाड़ियों पर बसे माकन गांव वालों का हौसला इतना बुलंद था कि सिर्फ 1 दिन में ही लोगों ने झाड़ियों को काटते हुए रास्ते को साफ़ व चलने योग्य बना दिया । रास्ता बनाने को लेकर गांव वालों का कहना है कि रास्ते की हालत सही न होने की वजह से उन्हें 10 किलोमीटर घूमकर बस में मंदिर में जाना पड़ता था। रास्ते के बन जाने से अब हम लोग आसानी से कम दूरी तय कर मंदिर में मेले व सिमसा माता की आरतियों में पहुंच सकते हैं।
इस रास्ते को बनवाने में स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं व खासकर युवा वर्ग ने सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा की इस प्रयत्न को लडभड़ोल.कॉम के माध्यम द्वारा हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहते है ताकी लोगों में हमारे धार्मिक स्थलो के रास्तों को बचाने के लिए जागरूकता आ सके।
Published by Binu Rangra
2
3
4
5
6
Post a Comment Using Facebook