22 October 2015

लडभड़ोल के खड़ीहार स्कूल में 200 छात्र और अध्यापक सिर्फ दो, बच्चों का भविष्य अंधकार में

लडभड़ोल: लडभड़ोल के खड़ीहार स्कूल में अध्यापकों की कमी से बच्चों को पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे अभिभावकों में सरकार के प्रति रोष है। स्कूल में मौजूदा समय में करीब 200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा मात्र दो अध्यापकों के हवाले है। स्कूल में एक मुख्याध्यापक और एक कला अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 6 से अधिक पद रिक्त चले हुए हैं।

ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम के माध्यम से रिक्त पदों को भरने बारे शिक्षा विभाग को ज्ञापन भेजे, लेकिन अब तक खाली पदों को नहीं भरा गया। खड़ीहार पंचायत की प्रधान रानी देवी, उपप्रधान गोपाल, पूर्व उपप्रधान मस्त राम, युवक मंडल के पदाधिकारी रमेश चंद व ग्रामीण विकास समिति के प्रेम सिंह ठाकुर तथा हुकम चंद ने बताया कि जल्द शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेंगे।

प्रधान रानी देवी एवं ग्रामीण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उच्च पाठशाला खड़ीहार से 6 अध्यापकों का तबादला हो चुका है और केवल दो अध्यापक ही 200 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। अध्यापकों की कमी के कारण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर रिक्त पदों को भरने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। इसके बाद भी अगर स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे जाते तो वह स्कूल को ताला लगा देंगे। विभाग व सरकार की अनदेखी के कारण उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसा वह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नोट : ऊपर दिखाई गयी फोटो खड़ीहार स्कूल की नही है |





loading...
Post a Comment Using Facebook