22 October 2015

सावन के पहले सोमवार को शिव के जयकारों से भक्तिमय हुआ त्रिवेणी महादेव मंदिर

लडभड़ोल : लडभड़ोल के शिव मंदिरों में सोमवार को सावन माह के पहले सोमवार को दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिव मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

लोग भोले शंकर की जयकार करते हुए मंदिरों में पहुंचे व पूजा-अर्चना की। शिवमंदिर त्रिवेणी महादेव में लोगों ने भोले नाथ के दर्शन कर सावन माह का पुण्य अर्जित किया।

मान्यताओं के अनुसार सावन का महिना भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है और ऐसी भी मान्यता है कि भगवान शिव को इस महिने में मात्र एक लोटा जल श्रद्धा भाव से चढाने से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते है। यही कारण है कि इस सावन के महिने में श्रद्धालु भोले बाबा को मनाने का पूरा प्रयास करते है और महिना भर भक्त शिव की भक्ति में डूबे रहते हैं।

शिवालयों में भगवान शिव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो जाता है। श्रद्धालु भारी मात्रा में शिव मंदिरों का रूख करते हैं और सेवा और भक्ति के माध्यम से पुण्य के भागी बनने का प्रयास करते हैं।

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718





loading...
Post a Comment Using Facebook