लडभड़ोल : बरसात के इन दिनों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में यदि आप ने यात्रा करनी है तो अपने साथ छाता लाना न भूलें, क्योंकि इन बसों के अंदर भी बारिश के दौरान उतना ही पानी टपकता है जितना बाहर। यह आलम आपको लोकल बसों में कहीं भी देखने को मिल सकता है।
वीरवार को एक ऐसे ही यात्री जो HRTC की बस से ऊटपुर आ रहे थे ने बताया कि बैजनाथ डिपो की एक बस जो कि बैजनाथ से साँढा आ रही थी का होर्न के सिवा सब कुछ बज रहा था। रास्ते में बरसात पडऩे पर बस में ऐसी कोई सीट नहीं थी जहां पानी न टपका हो। जिन यात्रियों के पास छाता था उन्होंने तो छाता खोल लिया बाकी की सवारियां बचाव का प्रयास इधर-उधर करती रहीं।
जब कुछ यात्रियों ने बस के चालक-परिचालक को पूछा तो उनका जबाव था कि यह बात आप सरकार से करो तो अच्छा है।
एक तरफ जहा सरकारे और परिवहन मंत्री एचआरटीसी में सैकड़ों बसों की खरीद करने व सुधार करने की बड़ी बड़ी बातें कर रहे है वहीं लोकल रूटों पर चलने वाली बसों की हालत बहुत ही खस्ता है।
Sent By Sunny Thakur (ओच , ऊटपुर)
22 October 2015
HRTC की बस में बैजनाथ से साँढा की यात्रा करनी है तो अपने साथ छाता लाना न भूले
loading...
Post a Comment Using Facebook