लडभड़ोल : उपायुक्त संदीप कदम ने बुधवार को मंडी विकास अभियान के तहत स्वच्छ ग्राम चयन के लिए ग्राम पंचायत खद्दर का दौरा किया। यहां उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर संदीप कदम ने कहा कि जिला में स्वच्छ ग्राम के लिए 7 ग्राम पंचायतों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें विकास खंड चौंतड़ा की खद्दर, विकास खण्ड द्रंग की बिहूं, दारट बगला व कुन्नू करसोग की सवांमाहूं, बल्ह की बरस्वाण तथा सुंदरनगर की जै देवी शामिल है।
वर्तमान में इन ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी स्थान रखता है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में चलाए जा रहे मेरी लाडली कार्यक्रम को भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718
22 October 2015
डी.सी. संदीप कदम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र खद्दर और महिला मंडल का निरीक्षण
loading...
Post a Comment Using Facebook