लडभड़ोल : गौरा निवासी प्रशांत ठाकुर ने एक साथ दो परीक्षाएं पास कर इलाके का नाम रोशन किया है। वहीं, उसकी दोनों जगह सिलेक्शन भी हो गई है, लेकिन वह अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलकर सेना में जाकर देश सेवा करना चाहता है।
धर्मशाला कॉलेज से बीएससी करने वाले 22 वर्षीय इस युवा ने पहले नेवी कोस्ट गार्ड के सहायक कमांडेंट की परीक्षा पास की, वहीं, सीडीएस की परीक्षा भी इस होनहार छात्र ने पास कर लेफ्टिनेंट पद के लिए जगह पक्की कर ली है। अब 9 जुलाई को प्रशांत ठाकुर आइएमए देहरादून में प्रवेश के लिए जा रहा है।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवाएं देगा। प्रशांत ठाकुर की माता गृहणी है और पिता बीएसएफ में रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र से सेना में सैकड़ों जवान हैं, अब यहां के युवा अफसर भी बन रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718
22 October 2015
लडभड़ोल के गौरा निवासी प्रशांत ने पास की दो परीक्षाएं , सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट
loading...
Post a Comment Using Facebook