लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में वीरवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क मार्ग पर तैंन गांव के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों चालकों समेत बस में बैठे कई यात्री घायल हुए है जिन्हे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से लडभड़ोल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ट्रक चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है।
नियमित रुट पर थी बस
इस घटना में कुछ छोटे बच्चे भी हताहत हुए है। वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा दोपहर लगभग सवा बारह बजे के करीब हुआ जब बस अपने नियमित रुट पर बैजनाथ से सांढापत्तन जा रही थी। तभी मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे बस के दोनों शीशे टूट कर बिखर गए। इस हादसे में बस तथा ट्रक सामने से क्षतिग्रस्त हुए है।
तहसीलदार मौके पर
गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घायलों में घटौड़, लंघा ऊटपुर आदि गांव के लोग शामिल है। घायल हुए सभी यात्रियों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। आप यह खबर लडभड़ोल.कॉम वेबसाइट पर पढ़ रहे थे। घटना के बाद तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने भी मौके का दौरा किया है। वहीं पुलिस ने कहा की मामले की छानबीन जारी है।
22 October 2015
Breaking : लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 12 लोग घायल
loading...
Post a Comment Using Facebook