22 October 2015

लडभड़ोल तहसील के 65 युवा, जिनके बारे में जानने के बाद आप उन पर गर्व करेंगे

लडभड़ोल : आज के युग में अगर आप निस्वार्थ भाव से किसी की सहयता करते है, तो लोग आप को ही मुर्ख समझने लग जाएगे। परन्तु आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग है, जो दुसरो के दुःख को अपना दुःख समझते है। अगर ऐसे लोगो में आज की युवा पीढ़ी हो तो आप को और भी हैरानी हो सकती है।

आज की युवा पीढ़ी जहा मोज मस्ती और नाच गाने को ज्यदा महत्व देती है। वही दूसरी तरफ लडभड़ोल तहसील के कुछ युवा ऐसे भी है जो गरीबों की सेवा को अपना आदर्श मानते है। अगर आप लडभड़ोल के इन युवाओं के द्वारा किये गए कार्यों को जानेंगे तो आपको इन पर गर्व महसूस होगा|

लडभड़ोल तहसील के इन युवाओं ने हिम युवा जन कल्याण नामक एक ऐसे समाज सेवी संगठन की स्थापना की है जो निस्वार्थ भाव से गरीबों व जरूरतमन्दों की आर्थिक सहायत करता है ।हिम युवा जन कल्याण संगठन की स्थापना 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी। स्थापना के समय लगभग इसके साथ 30 सदस्य जुड़े थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 65 हो गयी है| सिर्फ दो वर्षो में यह संगठन कई गरीब लोगों की सहायता कर चुका है।

इस संगठन के अध्यक्ष सतबीर ठाकुर है जो की लडभड़ोल तहसील के गागल गाँव से है तो वहीं संगठन के उपाध्यक्ष रवि राणा, कोषाध्यक्ष करण बरवाल व सचिव अमित बरवाल फगला गाँव के निवासी है। इसके अलावा लडभड़ोल तहसील के खद्दर, धार, सलाहण, चुल्ला, कोठी, डोल, कथोंन, गागल, जमथला, कुन्नी, लडभड़ोल, बगला, बलोटू, सांढा, माकन, कुटला, बल्हड़ा, रेन्स, जाहनु, पंजालग, बेहडलू, फगला, कन्हारग, बनोह, डिबड़ियाऊ सहित कई अन्य गाँव के लोग स्थायी रूप से इस संगठन के साथ जुड़े हुए है | खास बात यह है की इस संगठन के अधिकतर सदस्य दिल्ली में रहते है और अपनी कमाई का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा हर महीने इस संगठन को देते है जिसके कारण ही यह सब कुछ सम्भव हो पा रहा है|

गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना, बीमार लोगों का बेहतर इलाज़ करवाना, गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में मदद करना इस हिम युवा जन कल्याण संगठन के मुख्य उद्देश्य है| हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा अब तक लिए गए कार्यों पर नज़र डालकर हमने एक सूची तैयार की है जिसमे संगठन द्वारा की गयी सहायता का विस्तार से वर्णन किया गया है|

अक्तूबर 2015
बैरु-पट्टा गाँव के निवासी श्रवण कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहे थे| पैसे न होने के कारण उनको सही उपचार नही मिल पा रहा था| ऐसे में हिम युवा जन कल्याण संगठन उनकी मदद के लिये सामने आया और उनको बेहतर इलाज़ करवाने के लिए 15000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की|

नवम्बर 2015
लडभड़ोल के चैल-चतरा गाँव के निवासी नारायण सिंह के घर में अचानक आग लग गयी थी | आग के कारण पूरा घर जलकर ख़ाक हो गया था तथा नारायण सिंह के परिवार को खाने के लाले पड़ गए थे ऐसे में इस संगठन द्वारा उनको 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी |

जनवरी 2016
हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा द्वारा ग्राम पंचायत तुलाह के कोठी गाँव से अति गरीब परिवार की विधवा राजो देवी को 27,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी| राजो देवी के पति की अचानक दिल का दौर पड़ने से मौत हो गयी थी|

जनवरी 2016
रक्तल गाँव के सुरेश कुमार एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे| इलाज़ के लिए उनके पास पैसे नही थे| हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा उनको बेहतर इलाज़ के लिए 20,000 की आर्थिक सहायता दी गयी थी|

अप्रैल 2016
भनोड-सलाहण के निवासी लक्ष्मण सिंह की बेटी के विवाह में हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा धाम का आयोजन किया गया था|

नवम्बर 2016
हाल ही में कुछ दिन पहले खद्दर गांव के स्वर्गीय कृष्ण चंद की बेटी के विवाह में हिम युवा जन कल्याण संगठन की तरफ से 21,000 की मदद की गयी है | कृष्ण चन्द का परिवार बेहद गरीब था और ऐसे में इस सहायता के बिना बेटी का विवाह करवाना किसी बड़ी चुनोती से कम नही था|

नवम्बर 2016
ग्वाला गाँव के निवासी विनय कुमार(डिनू) कैंसर रोग से पीड़ित है| ऐसे में उनको हिम युवा जन कल्याण संगठन की तरफ से 15,000 रूपए की आर्थिक सहायता देने पर विचार किया जा रहा है| सारी औपचारिकताएं पूरी होते ही उनको 15,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह बेहतर अस्पताल में अपना इलाज़ करवा सके|

इसके अलावा हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा हर साल 2 अक्टूबर को दिल्ली के शादीपुर स्थित रामजस मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है जिसमे मुख्यता हिमाचली खिलाडी भाग लेते है| ऐसे आयोजन हमारे समाज को संगठित रखनें मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं|

जहां हम एक तरफ ग़रीबों के उत्थान की बातें करते नेताओं को सुनते हैं, लेकिन ज़्यादातर वो बातें सिर्फ सुनाई ही पड़ती है, उत्थान की तस्वीर दिखाई नहीं देती, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना ढ़ोल पीटे ग़रीबों के हक़ के लिए लड़ते भी हैं, कुछ करते भी हैं और ये सब वाकई दिखाई भी देता है। हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए किया जा रहा यह काम साफ़ नज़र आता है।

ये वो वक़्त हैं जहां लोग अपनो को भी मुसीबत आने पर बीच मंझधार मे छोड़कर चल देते है और बिना किसी निजी फायदे के कोई भी किसी कि सहायता नही करते।ऐसे समय में लडभड़ोल जैसे छोटे से क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से असहाय, निर्धन, गरीब, जरुरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिये किया गया यह प्रयास वास्तव में सराहनीय पहल है जिसके लिए इन समाजसेवियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।

हिम युवा जन कल्याण के सदस्यों ने लडभड़ोल.कॉम से बातचीत के दौरान कहा की हमारा लडभड़ोल अभी भी अन्य तहसीलों के मुकाबले काफी पिछड़ा हुआ है| यहाँ न ही अच्छी सड़के है और ना ही कोई अच्छा अस्पताल है| कई गाँव में तो विकास दूर-दूर तक नही दिखता| उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने और लडभड़ोल के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास करने की अपील की है।

यदि आप इस संगठन से जुड़ना चाहते है या आपको लगता है किसी व्यक्ति को इस संगठन की सहायता की जरुरत है तो नीचे दिए गए नम्बरो पर संपर्क किया जा सकता है।

सतबीर ठाकुर (अध्यक्ष)
+919650362129

रवि राणा(उपाध्यक्ष)
+919873453806

अमित बरवाल(सचिव)
+919560525959

करण बरवाल(कोषाध्यक्ष )
+919654631470


हिम युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष सतबीर ठाकुर
हिम युवा जन कल्याण संगठन के उपाध्यक्ष रवि राणा
हिम युवा जन कल्याण संगठन के कोषाध्यक्ष करण बरवाल
भनोड-सलाहण में विवाह में लगाई गयी धाम
हिम युवा जन कल्याण संगठन के सदस्य
हिम युवा जन कल्याण संगठन के सचिव अमित बरवाल
हिम युवा जन कल्याण संगठन के सह-सचिव प्रताप चंदेल
हिम युवा जन कल्याण संगठन के सलाहकार सतीश चौहान




loading...
Post a Comment Using Facebook