लडभड़ोल : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना या उसका दुरुपयोग करना गैर कानूनी और अपराध की श्रेणी में आता है। दोष सिद्ध होने पर उक्त अपराध के लिए सजा का भी प्रावधान है। ऐसा ही एक वाक्य लडभड़ोल तहसील के बलोटू में पेश आ रहा हैं। यहां पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और प्रशासन उसे नजरअंदाज कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग की एक खराब जेसीबी बलोटू में ऊटपुर सड़क पर कई सालों से जंग खा रही है । इस जेसीबी की सुध लेने वाला यहाँ कोई नही है । उचित रखरखाव व मरम्मत के अभाव में यह कबाड़ हो गयी है। मशीनरी को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया है | पानी, बरसात व धूप में पड़े-पड़े इस मशीन की हालत इतनी खराब हो गयी है की इस मशीन का अब ठीक होना मुश्किल ही लगता है। विभाग के इस कारनामे से सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। सालों से खराब पड़ी मशीन को ठीक करवाने के लिए कोई कदम न उठाना कई सवाल पैदा कर रहा है।
आपको पता होगा की बरसात के कारण लडभड़ोल तहसील की कई सड़के अभी तक ठप्प पड़ी है जिनको अभी तक बहाल नही करवाया जा सका है और दूसरी तरफ विभाग की करोड़ों की मशीन सड़क पर खडी जंग खा रही है| अगर इस तरह की खराब खड़ी जेसीबी को ठीक करके उपयोग में लाया जाता है तो लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल सकती है लेकिन विभाग द्वारा जेसीबी को सड़क के किनारे खड़ी करके उपयोग करने की बजाय सिर्फ उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की यह जेसीबी मशीन कई सालो से खराब पड़ी है | अंतिम बार इस मशीन को माकन के लिए बनाई गयी सड़क पर इस्तेमाल किया गया था| उस दौरान इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी | उसके बाद से यह मशीन बलोटू में ही खड़ी जंग खा रही है | इसके टायरों की हवा भी निकल गयी है | कुछ कल-पुर्ज़े भी गायब हो सकते है|
लोगों ने विभाग से मांग की है की अगर हो सकता है तो इस मशीन को ठीक करके जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल करे | यदि यह मशीन ठीक होने की स्थिति में नही है तो इसे कबाड़ में बेच दिया जाये तथा उससे होने वाली आय से कुछ अन्य वाहन खरीद कर लोगों को थोड़ी सुविधा प्रदान की जाये | इस तरह से इस मशीन को यहाँ खड़ा करना किसी भी हाल में स्वीकार नही किया जायेगा |
विभाग के इस कारनामे पर नीचे अपनी राय देना न भूले |
Posted by Binu Rangra (माकन )
+919915427092
भरोल-ऊटपुर सड़क पर खड़ी की गयी खराब जेसीबी
विभाग नही ले रहा कोई सुध
Post a Comment Using Facebook