22 October 2015

विशुद्धा स्कूल की एक और नई शाखा का उद्धघाटन, अब खददर में चलेगी नर्सरी तथा यूकेजी की कक्षाएं

लडभड़ोल : लडभड़ोल के प्रसिद्ध विशुद्धा पब्लिक स्कूल ने अपनी गुणवत्ता को साबित करते हुए एक साल के भीतर ही अपनी एक और नई ब्रांच का उद्धघाटन किया है। स्कूल प्रशासन द्वारा लडभड़ोल के खददर गांव में एक नई ब्रांच की शुरआत की है। इस ब्रांच का उद्घाटन खददर पंचायत के के प्रधान ठाकुर द्वारा किया गया।

लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए बलवंत ठाकुर ने बताया की इस ब्रांच में सिर्फ नर्सरी तथा यूकेजी की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा की छोटे बच्चों को लडभड़ोल में स्थित स्कूलों तक का सफर करने में थोड़ा परेशानियों का सफर करना पड़ता है। इन्ही को ध्यान में रखते हुए लोगों की मांग पर उन्होंने खददर में ये ब्रांच शुरू की है।

नई ब्रांच के खुलने से खददर पंचायत के कई गांवों के बच्चों को सहूलियत मिलेगी। उद्धघाटन समारोह में पंचायत के लगभग 200 लोग इसमें शामिल हुए। स्कूल के प्रबंधक बलवंत ठाकुर ने कार्यक्रम में आने पर सभी लोगों का धन्यवाद वक्त करते हुए कहा कि विशुद्धा स्कूल शिक्षा के साथ संस्कारों को भी बच्चों तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा की यहाँ भी बच्चों को क्वालिटी ऑफ एजुकेशन प्रोवाइड करवाया जाएगा। इस मौके पर श्याम सिंह, सूबेदार बुद्धि सिंह, हरि सिंह, राकेश चौहान, विजय कडानी, खद्दर महिला मंडल व अनेक लोग उपस्थित रहे।





loading...
Post a Comment Using Facebook