22 October 2015

दीवाली में भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बाचे घर पर बनाएंगे मिठाईयां

लडभड़ोल : :इस दिवाली लड़भड़ोल के छात्र छात्राएं बनाएगी घर में शुद्ध मिठाइयाँ। भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़भड़ोल के बच्चों ने अपनी कुकिंग क्लासेज में इस बार मीठा व पोष्टिक केक बनाना सिखा। इसी कड़ी में आज स्कूल के बच्चों ने रवा केक बनाना सिखा।

अध्यापकों के साथ मिलकर बनाया केक
इस केक को बनाने में वही सामान का इस्तेमाल किया गया जो घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इस केक को बच्चों ने अपनी कुकिंग क्लास की अध्यापिका के साथ मिल कर बनाया। स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने बताया की दिवाली में सभी घरों में मिठाई का चलन है।

बच्चों की हुई सराहना
दिवाली के समय मिलने वाली मिठाई की गुणवता पर हमेशा से प्रशन चिन्ह लगा रहता है। ऐसे में अगर हम घर पर मिठाई बनाये तो व शुद्ध व पोष्टिक होगी। इस केक को सूजी, मिल्क क्रीम, ड्राई फ्रूट्स ,चोकलेट आदि की मिश्रण से तेयार किया गया था। बच्चों ने इस रवा केक को बनाकर अपने अध्यापकों व अन्य लोगों को भी खिलाया। सभी ने इन बच्चों की सराहना की।





loading...
Post a Comment Using Facebook