22 October 2015

पीहड-बेहडलु पंचायत के फनेहड में हालात ऐसे की खड्ड में ले जाकर धोने पड़ रहे वर्तन

लडभड़ोल : वैसे तो आजकल लडभड़ोल के हर गाँव में ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन कुछ गाँव ऐसे है जहाँ हालात बद से बदतर हो गए है |

ऐसा ही एक गाँव है पीहड-बेहडलु पंचायत का फनेहड जहाँ लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है | फनेहड में पानी के लिए कोई बावड़ी या कुआँ नहीं है और न ही कोई अन्य प्राकृतिक स्त्रोत है जिससे थोड़ा सा भी पानी मिल जाये |

अब हालात ऐसे हो गए है की लोगों को खाना खाने के बाद बर्तन भी 2 किलोमीटर नीचे खड्ड में ले जाकर धोने पड़ रहे है | यह सुनने में थोड़ा अजीब है मगर यही सच है |

नलों से पानी की एक भी बूंद नहीं टपक रही है। पेयजल की सप्लाई नहीं होने से लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों के लिए मवेशियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। नतीजतन ग्रामीणों को भीषण गर्मी के मौसम में दो से चार किमी तक का सफर तय कर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनकी पंचायत में पेयजल की समस्या का तत्काल समधान किया जाए व वैकल्पिक तौर पर पंचायत में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कर पंचायत के लोगों को राहत प्रदान की जाए।

नोट : अगर आपके गाँव में भी कोई समस्या है तो हमे लिखे , ऊपर लिखी गई खबर भी हमे फनेहड के एक पाठक ने भेजी है |

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)


पानी भरने जाते हुए गाँव के युवा




loading...
Post a Comment Using Facebook