
लड़भड़ोल: लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत ऊपरी-धार पंचायत के पतरैण गांव में वीरवार रात को अचानक आग लगने से दो गोशालाएं जलकर राख हो गयी। इस दौरान एक तीसरी गोशाला भी क्षतिग्रस्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पतरैण निवासी प्यार चंद पुत्र दास राम व रत्न चंद पुत्र बरडू राम की पत्थरों से बनी स्लेटपोश गोशालाएं आग की भेंट चढ़ कर राख के ढेर में तब्दील जो गयी। इस आगजनी में हजारों रूपए की घास व लकड़ी जलकर राख हो गयी। जबकि साथ में लगती एक और गौशाला क्षतिग्रस्त हो गयी।
गनीमत यह रही की लोगों ने समय रहते मवेशियों को गोशाला से बाहर निकाल लिया। हालाँकि इसमें सामान का काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी ने शुक्रवार सुबह मौके का जायजा लिया।
पटवारी सचिन ने बताया की दोनों गौशालाओं में कुल 80 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा की घटना की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों की हर सभंव सहायता की जाएगी।



Post a Comment Using Facebook